GOVT JOBS

Result 2025 OUT: रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट जारी, देखिए मेरिट लिस्ट

Railway RPF Constable Result 2025 OUT

RPF Constable Result 2025 OUT: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की CBT परीक्षा में शामिल लगभग 22.96 लाख उम्मीदवारों के लिए RPF कांस्टेबल परिणाम 2025 घोषित कर दिया है। संयुक्त परिणाम पीडीएफ, श्रेणीवार कट-ऑफ अंकों और स्कोर कार्ड की तारीख सहित, आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार अपने रोल नंबर से योग्यता स्थिति जांच सकते हैं, जबकि RPF स्कोर कार्ड आज, 20 जून 2025 को लॉगिन लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

Railway RPF Constable Result 2025 OUT

इस वर्ष RPF कांस्टेबल CBT परीक्षा में लगभग 22.96 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से केवल 42,143 उम्मीदवारों को PET और PMT के लिए योग्य घोषित किया गया है। RPF परिणाम 2025 के अनुसार, इन चयनित उम्मीदवारों में 4,621 सामान्य वर्ग से, 7,446 SC, 3,381 ST, 20,382 OBC और 6,313 अन्य श्रेणियों से हैं। CBT परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इन्हें चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी PET और PMT के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

RPF Constable Result 2025 PDF Download Link

रेलवे भर्ती बोर्ड, चंडीगढ़ (RRB/RPF) ने आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट 2025 सीबीटी परीक्षा का Zone‑वाइज मेरिट लिस्ट PDF और कट‑ऑफ अंक के साथ आधिकारिक वेबसाइट  rrbcdg.gov.in पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से कट ऑफ पीडीएफ और मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट 2025 के आंकड़े

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), जो CEN RPF-02/2024 (कॉन्स्टेबल) के अंतर्गत 4208 कांस्टेबल पदों के लिए 2 से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी, में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने योग्य घोषित किए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। जारी सूची में कुल 42,143 उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं, जिन्हें PET और PST राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। श्रेणीवार आंकड़े इस प्रकार हैं:

श्रेणीPET एवं PST के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार
सामान्य (UR)4,621 (11.0%)
अनुसूचित जाति (SC)7,446 (17.7%)
अनुसूचित जनजाति (ST)3,381 (8.0%)
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)20,382 (48.4%)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)6,313 (15.0%)
कुल42,143

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact: +91 XXXXX XXXXX

About

पाएँ रोजगार से जुड़ी सभी खबरें सीधे अपने मोबाइल पर! जुड़े रहिए रोजगार लिंक के साथ

To Top