Govt Job 2025: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 मार्च, 2025 को उज्जैन में एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 8,500 पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की भर्तियाँ जल्द निकाली जाएँगी, जो युवाओं के लिए खुशखबरी है. ये भर्तियाँ राज्य में पुलिस बल को मजबूत करने के लिए हैं. सीएम यादव उज्जैन पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह में बोल रहे थे, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली और मिठाई बाँटी.
सीएम ने बताया कि सरकार हर विभाग में भर्तियाँ निकालकर खाली पद भर रही है. उन्होंने कहा कि हर जिले में पुलिस बैंड फिर से शुरू किया गया है, जिसके लिए नए पद बनाए गए हैं. पुलिस बैंड 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रमों को शानदार बनाता है. इसके अलावा, सरकार ने पहले ही 6,600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती की है, और अब ये नई भर्तियाँ युवाओं को रोजगार के नए मौके देंगी. ये कदम पुलिस फोर्स को और मजबूत बनाएगा.
