JOBS

Current Affairs: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इस सप्ताह का महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज

Current Affairs: इस क्विज में ऑपरेशन सिंधु, ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी तैयारी का आंकलन करने और ज्ञान को परखने के लिए इस क्विज में ज़रूर भाग लें! 

1. ऑपरेशन सिंधु किस उद्देश्य से शुरू किया गया है?
(a) भारत-चीन सीमा पर सैन्य तैनाती
(b) भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए
(c) ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए
(d) कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान
1. (c) ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए
ऑपरेशन सिंधु भारत सरकार द्वारा 18 जून 2025 को शुरू किया गया एक आपातकालीन राहत अभियान है, जिसका उद्देश्य ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालना है।
2. भारत का पहला राज्य कौन सा है जहां शहरी निकाय चुनावों के लिए मोबाइल आधारित ई-वोटिंग प्रणाली लागू की गयी है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
2. (c) बिहार
बिहार ने भारत में पहली बार शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मोबाइल-आधारित ई-वोटिंग प्रणाली लागू करके इतिहास रच दिया है। यह पहल बिहार राज्य चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई है और इसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को अधिक सुलभ, पारदर्शी और समावेशी बनाना है।
3. WEF के एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स (ETI) 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 63वाँ
(b) 50वाँ
(c) 71वाँ
(d) 35वाँ
3. (c) 71वाँ
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) द्वारा जारी एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स (Energy Transition Index-ETI) 2025 में भारत को 71वाँ स्थान मिला है, जो 2024 की तुलना में आठ स्थान नीचे है (2024 में भारत 63वें स्थान पर था)। यह गिरावट तब देखने को मिली है जब भारत ने ऊर्जा दक्षता (energy efficiency) और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की क्षमता में काफी प्रगति की है।
4. ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेज़बानी कौन से देश मिलकर करेंगे?
(a) भारत और इंग्लैंड
(b) श्रीलंका और पाकिस्तान
(c) भारत और श्रीलंका
(d) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
4. (c) भारत और श्रीलंका
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आधिकारिक रूप से ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा और इसकी मेज़बानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। यह पहली बार है जब भारत और श्रीलंका मिलकर किसी महिला विश्व कप की मेज़बानी कर रहे हैं।
5. हाल ही में पीएम मोदी ने क्रोएशिया का दौरा किया, इसकी राजधानी कौन सी है?
(a) बेलग्रेड
(b) बुडापेस्ट
(c) ज़ाग्रेब
(d) ब्रातिस्लावा
5. (c) ज़ाग्रेब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रोएशियाई राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविच के बीच 18 जून 2025 को ज़ाग्रेब (क्रोएशिया की राजधानी) में हुई वार्ता में व्यापार, संस्कृति और रक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया। क्रोएशिया, मध्य और दक्षिणपूर्वी यूरोप में स्थित है और एड्रियाटिक सागर के किनारे बसा हुआ एक देश है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact: +91 XXXXX XXXXX

About

पाएँ रोजगार से जुड़ी सभी खबरें सीधे अपने मोबाइल पर! जुड़े रहिए रोजगार लिंक के साथ

To Top