BHEL Admit Card 2025: बीएचईएल सरकारी नौकरी परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) जल्द ही इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी समेत विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे BHEL की आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
बीएचईएल की यह परीक्षा 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित होनी संभावित है। ऐसे में अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अप्रैल के पहले हफ्ते तक जारी हो सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसी लॉगइन डिटेल्स की मदद से अपना हॉल टिकट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। बीएचईएल एडमिट कार्ड की डेट को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड होने पर अभ्यर्थी इसमें अपना नाम, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा स्थल, परीक्षा की तारीख और समय, रोल नंबर जैसी डिटेल्स ध्यानवूर्वक चेक करें। हॉल टिकट पर आपकी एग्जाम डेट और परीक्षा की टाइमिंग भी मौजूद होगी। जिसके अनुसार आपको परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। बता दें कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की यह भर्ती कुल 400 पदों के लिए है। इसमें 250 पद सुपरवाइजर ट्रेनी (टेक्निकल) और 150 पद इंजीनियर ट्रेनी के हैं।
