UKSSSC 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के 63 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 5 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण:
- शहरी विकास विभाग – 35 पद
- सहकारिता विभाग – 8 पद
- कारागार प्रशासन – 6 पद
- नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग – 3 पद
- भूतत्व खनिकर्म निदेशालय – 1 पद
- प्राविधिक शिक्षा विभाग – 1 पद
- आयुर्वेदिक विभाग – 1 पद
- पिटकुल – 2 पद
- कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) – 4 पद
- सूचना आयोग (रिकॉर्ड कीपर/स्टोर कीपर) – 1 पद
- प्राविधिक शिक्षा परिषद (कैशियर/डेटा एंट्री ऑपरेटर) – 1-1 पद
आवेदन प्रक्रिया:
- ऑनलाइन आवेदन: 5 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक
- संशोधन का मौका: 5 से 7 मई 2024
- लिखित परीक्षा: 6 जुलाई 2024 (संभावित)
आवेदन शुल्क:
- अनारक्षित (UR) / ओबीसी (OBC): ₹300
- SC / ST / EWS / दिव्यांग: ₹150
इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
