Bank job vacancy 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने विभिन्न संविदा (Contractual) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 25 अप्रैल 2025 कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
कुल 146 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 146 पद भरे जाएंगे। पदों का विवरण इस प्रकार है:
• सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर: 101 पद
• टेरिटरी हेड: 17 पद
• वेल्थ स्ट्रैटजिस्ट (निवेश और बीमा): 18 पद
• प्राइवेट बैंकर – रेडियंस प्राइवेट: 3 पद
• ग्रुप हेड: 4 पद
• डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (DDBA): 1 पद
• प्रोडक्ट हेड – प्राइवेट बैंकिंग: 1 पद
• पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट: 1 पद
आवेदन शुल्क
• जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹600
• SC / ST / PWD / महिला उम्मीदवार: ₹100
महत्वपूर्ण बातें
• यह सभी पद संविदा (contractual) आधार पर भरे जाएंगे।
• उम्मीदवारों को 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
• अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
1. बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाएं।
2. होमपेज पर “Careers” टैब में जाएं और “Current Opportunities” पर क्लिक करें।
3. संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें।
4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5. फॉर्म सबमिट करें और उसकी प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।
